
UP Shahjahanpur News
UP Shahjahanpur News : इलाज के नाम पर विवाहिता को ले उड़ा डॉक्टर, पत्नी नगदी और जेवर लेकर गैर समुदाय युवक के साथ हुई रफू चक्कर
शुभम श्रीवास्तव , शाहजहांपुर
UP Shahjahanpur News : पीड़ित पति का आरोप : पीड़ित पति को बाहर बैठाकर आरोपी डॉक्टर द्वारा नवविवाहित महिला को अस्पताल के अंदर बनें एक रूम में रखा गया था पत्नी ने पहले से ही भागने की रची थी साजिश उत्तर प्रदेश के जनपद शाहजहांपुर में उस समय, सनसनी फैल गई जब एक नवविवाहित की जिद पर उसका पति एक जौहरी नाम के हॉस्पिटल में इलाज़ कराने पहुंचा जहां पर पहले से मुजीब नाम के
Swati Maliwal Case : स्वाति मालीवाल अभद्रता मामला : राष्ट्रीय महिला आयोग ने लिया संज्ञान
UP Shahjahanpur News : मौजूद डॉक्टर द्वारा नवविवाहिता का इलाज़ शुरु किया गया इसी दौरान उक्त डॉक्टर द्वारा पीड़ित को गंभीर बीमारी बताकर उससे लगभग 20 हजार रुपये जमा करने को कहा गया जिसके बाद इलाज शुरु करनें को कहा जिस पर पीड़ित द्वारा इधर उधर से इंतजाम कर डॉक्टर को पैसा दिया गया और उसको बाहर बैठ कर इंतजार करनें को कह दिया गया इंतजार करते – करते रात्रि के 2/3 बज गए पीड़ित
UP Shahjahanpur News
CG open school exam result : छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल परीक्षा का रिजल्ट जारी
को जब शक हुआ तो पीड़ित पति द्वारा उसके बीमारी और उसके स्वास्थ्य के संबंध में वहां मौजूद स्टॉफ से, पूंछा तो, वहां मौजूद स्टाफ ने कहा कि आपकी पत्नी तो यहां से काफ़ी देर की चली गई है, यह सुनते ही पीड़ित के होश उड़ गए, आनन फानन में पीड़ित थाना रोजा पहुंचा जहां पर उसने उक्त मामले की तहरीर देते हुए शिकायत की जहां पुलिस ने
गैर समुदाय से संबंधित मामला सुनते ही पीड़ित को टरका दिया जहां पीड़ित अपनी नव विवाहिता पत्नी की तलाश में अधिकारियों के चक्कर लगा रहा है, तो वहीं मामला गैर समुदाय से संबंधित होने से लोगों में आक्रोश प्राप्त है
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.