
UP Raebareli Crime : महिला सशक्तिकरण की उड़ाई गई धज्जियां थाने में तैनात दरोगा ने महिला से की बदसलूकी व मारपीट...वीडियो
UP Raebareli Crime
रायबरेली नरेंद्र त्रिपाठी
UP Raebareli Crime : रायबरेली सरकार लाख दावे महिला सशक्तिकरण के कर रही हो।लेकिन थानों पर तैनात पुलिसकर्मी इस पर पलीता लगाते जरूर नजर आ रहे हैं। ताजा मामला रायबरेली के हरचंदपुर थाने के जोहा सरकी का है। जहां हरचंदपुर थाने पर तैनात सब इंस्पेक्टर प्रकाश पांडे के द्वारा महिला से बदसलूकी को गई व महिला को मारने का मामला प्रकाश में आया है।
UP Raebareli Crime : जहां महिला व उसके परिजनों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर दरोगा के खिलाफ शिकायती पत्र दिया है। फिलहाल पूरा मामला जमीनी विवाद से जुड़ा है।जिसमें राजस्व टीम को साथ में ना लेकर दरोगा जी खुद मौके पर पहुंच गए और महिलाओं से बदसलूकी की।वही एक महिला को बुरी तरह पीटा और उसके एक पक्ष के परिवार को थाने उठा ले गए।
महिला को देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि उसकी नाक से खून बह रहा है और उसने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर अपना शिकायती पत्र जरूर दिया है।लेकिन पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एसपी का न होने के कारण फिर भी उसका प्रार्थना पत्र ले लिया गया।लेकिन अभी तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई।
UP Raebareli Crime
फिलहाल इस पूरे मामले पर दूरभाष के माध्यम से पुलिस अधीक्षक से बात करने की कोशिश की गई लेकिन उनसे बात नहीं हो पाई।थाने पर तैनात दरोगा साहब के कारनामे पहले भी कई बार उजागर हो चुके हैं और वह कई बार लाइन हाजिर भी हो चुके लेकिन फिर भी जुगाड़ू नीति के तहत उनको थाने में तैनाती जरूर मिल ही जाती है
और फिर इस तरह के मामले प्रकाश में आते हैं जो खाकी की किरकिरी करते हुए जरूर नजर आते। फिलहाल अब देखना यह होगा कि पुलिस अधीक्षक के द्वारा इस पूरे प्रकरण पर क्या कार्रवाई की जाती है या अभी समय के गर्भ में है। वही जानकारी के अनुसार पूरे मामले की जांच महाराजगंज सीओ को सौंपी गई है।