
UP Pilibhit Police Transfer
UP Pilibhit Police Transfer :
मुनेंद्र सिंह , पीलीभीत
UP Pilibhit Police Transfer : पीलीभीत में SP ने चलाया तबादला एक्सप्रेसः क्राइम कंट्रोल के लिए 142 पुलिस कर्मियों का तबादला, बरेली की घटना के बाद से अफसर हुए सक्रिय
Rashifal Today 29 Jun 2024 : आज शनिवार स्पेशल में क्या कहते हैं आपकी राशी के सितारे…पढ़े दैनिक राशिफल
UP Pilibhit Police Transfer : पीलीभीत जिले के पुलिस अधीक्षक अविनाश कुमार पांडे ने 142 पुलिस कर्मियों का तबादला किया है। उन्होंने काफी अर्से से थानों पर जड़ जमाए पुलिस कर्मियों को डायल-112 में भेजा है। वहीं डायल-112 में तैनात अधीनस्थों को थानों पर तैनाती दी है। माना जा रहा है कि क्राइम कंट्रोल को लेकर पुलिस कप्तान आए दिन नए प्रयोग करने में जुटे हैं। हालांकि बरेली की घटना के बाद से पुलिस प्रशासन के अफसर काफी सजग दिख रहे हैं।
वी ओ। : जिले में व्यापक पैमाने पर हुए बदलाव से आरक्षियों में खलबली मची है। एसपी ने सभी आरक्षियों को तत्काल नए तैनाती स्थल पर पहुंचकर कार्यभार ग्रहण करने और सूचित करने का निर्देश दिया है। इससे पहले पुलिस कर्मी कोतवाली सदर कोतवाली, बीसलपुर ,गजरौला ,अमरिया, न्यूरिया, बिलसंडा ,जहानाबाद हजार, बरखेड़ा, सुनगढी ,थाना कार्यक्षेत्र का हुआ तबादला
CM Mohan Yadav : अमरवाड़ा उपचुनाव में प्रचार करेंगे मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव
एसपी ने कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है। बताया कि जिले में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ रखने के लिए पुलिस कर्मियों का तबादला किया गया है। साथ उन्हे तत्काल नई तैनाती वाले स्थानों पर कार्यभार संभालने का निर्देश दिया गया है।