UP Pilibhit Crime News : निजी घर में अवैध तरीके से चल रहा है भ्रूण हत्या का घिनौना खेल....
UP Pilibhit Crime News
पीलीभीत ,मुनेंद्र सिंह
UP Pilibhit Crime News : स्लग चिंता का विषय बन नहीं भ्रूण हत्या बरखेड़ा में खुलेआम हो रही घर में भ्रूण हत्याएं कोख की सौदागर बरखेड़ा के निजी घर में अवैध तरीके से चल रहा है भ्रूण हत्या का घिनौना खेल बरखेड़ा दौलत पुर चौराहे के ठीक सामने डॉक्टर मीरा भ्रूण हत्या कर कमा रही मोटी कमाई इंशानियत हुई शर्मशार मीरा कश्यप शराब का सेवन कर मीरा कर रही भ्रूण हत्या का महा पाप
UP Pilibhit Crime News : थाने की चंद दूरी पर बैठी कोख की सौदागर 6 से 7 हजार में करती है सौदा पैसे की खातिर गर्भ में पलने वाले बच्चों के लिंग की जांच से लेकर कन्या भ्रूण की हत्याएं तक कर रही मीरा वायरल वीडियो में मीरा ने एक कमरे में अवैध मेडिकल ,भ्रुड को निकालने का सामान,उपयोग की हुई ड्रिप,बीयर की खाली बोतलें इंसानियत को शर्मशार करने बाला दृश्य देख कांप जाएगी आपकी रूह बिना किसी चिकित्सक की राय के बगैर मीरा खेल रही भ्रूण हत्या घिनौना खेल
Raipur Breaking : छत्तीसगढ़ में दो बार आयोजित होगी 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा….
पत्रकार को मैनेज करने का ऑडियो भी हो रहा है वायरल
मीरा कश्यप ने ट्वीट होने के बाद एशियन न्यूज़ के पत्रकार को फोन करके मैनेज करने का ऑडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ ! जब जब मीरा की सभी कोशिश नाकाम रही तब दवाव बनाने के लिए मीरा कश्यप में झूठी शिकायत कप्तान पीलीभीत से की
तीन दिन बाद पहुंची स्वास्थ्य विभाग टीम
तीन दिन बाद पहुंची स्वास्थ्य विभाग टीम को आंखों में धूल झोंक करें रातों-रात मीरा ने सब समान कर दिया गायब स्वास्थ्य विभाग की मिली भगत कहें या स्वास्थय विभाग की लापवाही या फिर क्या मीरा कश्यप की चतुराई कहें
सीएचसी अधीक्षक ने झाड़ा अपना पडला
सीएचसी बरखेड़ा से जब एशियन न्यूज के ब्यूरो ने बात की तो लोकेश गंगवार ने कहा साक्ष्य सब ठीक है लेकिन मीरा के यहां सामान नहीं मिला सिर्फ ऑडियो और वीडियो के आधार पर कार्यवाही नही की जा सकती
स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही
स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही की चलते हैं मीरा कश्यप ऐसे एक कई मामलों में एक बार जेल भी जा चुकी है उसके बाद बाहर आते ही फिर से भ्रूण हत्या का धंधा फलने फूलने लगा लगा






