
yogi
UP News : लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने दीपावली से पहले 1.86 करोड़ महिलाओं को ऐतिहासिक उपहार दिया। लोकभवन सभागार में आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उज्जवला योजना के तहत पात्र महिलाओं को मुफ्त एलपीजी सिलेंडर रिफिल वितरित किया। इस अवसर पर 1500 करोड़ रुपये की सब्सिडी सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में हस्तांतरित की गई। सीएम योगी ने कहा, “अच्छी सरकार जनता के हित में ऐसे ही काम करती है।”
UP News : दीपावली पर मुफ्त सिलेंडर का वादा पूरा
मुख्यमंत्री ने संबोधन में कहा, “यह मुफ्त सिलेंडर दीपावली का विशेष उपहार है। हमने वचन दिया था कि दीपावली और होली पर निशुल्क सिलेंडर देंगे, और वादा निभाया। बिना किसी भेदभाव के हर पात्र महिला को लाभ मिल रहा है।” उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 2014 से उज्जवला योजना शुरू होने के बाद गरीब महिलाओं का जीवन आसान हुआ। पहले लकड़ी-कोयले पर निर्भरता से स्वास्थ्य समस्याएं होती थीं, अब स्वच्छ गैस से परिवार सुखी हैं।
UP News : विपक्ष पर सीधी चोट
सीएम योगी ने पूर्व सपा सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा, “2017 से पहले सिर्फ सैफई परिवार का राज था। उत्सव दंगों की भेंट चढ़ जाते थे। गरीबों को योजनाओं का लाभ नहीं मिलता, युवा पलायन करते, गुंडे अराजकता फैलाते। सपा दंगाइयों के आगे नाक रगड़ती और अपराधियों का साथ देती थी। लेकिन हमने संकल्प लिया कि बेटी से छेड़छाड़ करने वाले को चौराहे पर यमराज के दर्शन कराएंगे।” योगी सरकार ने अपराध पर लगाम लगाकर महिलाओं को सुरक्षित वातावरण दिया।
UP News : उज्जवला योजना से क्रांति
कार्यक्रम में मौजूद महिलाओं ने उत्साह से ताली बजाई। एक लाभार्थी ने कहा, “पहले धुआं से आंखें जलती थीं, अब गैस से स्वस्थ रहती हैं। योगी जी का आभार।” सीएम ने कहा कि उज्जवला योजना ने न केवल स्वास्थ्य सुधार किया, बल्कि महिलाओं को सशक्त भी बनाया। प्रदेश में 1.86 करोड़ परिवारों को यह लाभ मिला, जो आत्मनिर्भर भारत की दिशा में बड़ा कदम है।