
UP News: योगी सरकार का बड़ा कदम, गोरखपुर में बनेगा नया अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, जानें पूरी डिटेल
UP News: गोरखपुर : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राज्य में खेलों के विकास को लेकर एक और बड़ा कदम उठा रहे हैं। अब प्रदेश को एक और इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम मिलने जा रहा है, जो गोरखपुर के ताल नदौर में बनाया जा रहा है। यह प्रदेश का चौथा अंतरराष्ट्रीय स्तर का क्रिकेट स्टेडियम होगा, जिसे 236.40 करोड़ रुपये की लागत से 50 एकड़ क्षेत्र में तैयार किया जाएगा। इसके निर्माण कार्य को 18 महीनों में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।
UP News: आईसीसी मानकों पर होगा निर्माण
स्टेडियम का मुख्य परिसर 45 एकड़ में फैला होगा और बाकी 5 एकड़ में सहायक सुविधाओं का विकास होगा। यह स्टेडियम आईसीसी और अन्य वैश्विक खेल संस्थाओं के मानकों के अनुरूप दो मंजिला होगा, जिसमें 7 मुख्य पिच और 4 प्रैक्टिस पिचें होंगी। यहां 30,000 दर्शकों के बैठने की क्षमता होगी और यह मल्टीपर्पज मॉडल पर आधारित होगा, जिससे इसमें अन्य बड़े आयोजनों का भी संचालन संभव होगा।
UP News: अत्याधुनिक सुविधाओं से होगा लैस
स्टेडियम ईपीसी मोड पर बनेगा और इसमें ईस्ट और वेस्ट स्टैंड्स में 28,980 दर्शकों की बैठने की व्यवस्था होगी। दोनों स्टैंड्स में ग्राउंड फ्लोर पर पार्किंग, पेयजल, टॉयलेट, कॉनकोर्स, मर्चेंडाइज स्टोर और मिड विकेट कैमरा प्लेटफॉर्म जैसे आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर होंगे।
UP News: नॉर्थ व साउथ पवेलियन में होंगे VIP और मीडिया गैलरी
नॉर्थ पवेलियन में मीडिया और ब्रॉडकास्ट गैलरी, वीआईपी गैलरी, प्रेस ट्रिब्यून, टीवी/रेडियो कमेंट्री बॉक्स, और मेन कैमरा प्लेटफॉर्म बनाए जाएंगे। वहीं, साउथ पवेलियन में खिलाड़ियों के लिए ड्रेसिंग रूम, मैच ऑफिशियल्स एरिया, प्रेस कॉन्फ्रेंस हॉल, डोपिंग कंट्रोल रूम और वीवीआईपी लाउंज जैसी सुविधाएं होंगी।
UP News: ऊर्जा दक्षता और स्मार्ट सुविधाएं
स्टेडियम में 60 मीटर ऊंचे 4 हाई मास्ट स्पोर्ट्स लाइट्स, एचडीटीवी ब्रॉडकास्टिंग की सुविधा, सोलर पैनल्स, एनर्जी एफिशिएंट HVAC सिस्टम, अंडरग्राउंड वॉटर टैंक, सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट, इंटरनल रोड्स और तूफानी जल निकासी जैसी पर्यावरण अनुकूल व्यवस्थाएं होंगी।
इस आधुनिक और भव्य क्रिकेट स्टेडियम से गोरखपुर न सिर्फ राज्य बल्कि देश के क्रिकेट मानचित्र पर एक महत्वपूर्ण केंद्र के रूप में उभरेगा। वहीं, युवाओं को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन करने के लिए एक शानदार मंच मिलेगा।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
0 thoughts on “UP News: योगी सरकार का बड़ा कदम, गोरखपुर में बनेगा नया अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, जानें पूरी डिटेल”