UP News : शाहजहांपुर। यूपी से एक ऐसा चौंकाने वाला मामला सामने आया है जिसने अस्पताल प्रशासन और सुरक्षा व्यवस्था दोनों पर सवाल खड़े कर दिए हैं। यहां एक गंभीर रूप से घायल मरीज अस्पताल से निकलकर सीधे शराब के ठेके पर जा पहुंचा, हाथ में यूरिन बैग, सिर पर पट्टी और पैर में प्लास्टर के साथ, जैसे कुछ हुआ ही न हो।
UP News : जानकारी के मुताबिक, मामला शाहजहांपुर के राजकीय मेडिकल कॉलेज का है। थाना निगोही क्षेत्र निवासी विपिन दो दिन पहले हुए सड़क हादसे में घायल हुआ था। उसे तीसरी मंजिल के वार्ड में भर्ती कराया गया था। लेकिन शराब की तलब ऐसी लगी कि उसने वार्ड स्टाफ और परिजनों को चकमा देकर अस्पताल से बाहर निकल गया।
UP News : वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि विपिन ठेके पर पहुंचता है, शराब की बोतल खरीदता है, फिर पास के हैंडपंप से पानी भरकर वहीं शराब पीता है। इतना ही नहीं, बची हुई शराब की बोतल जेब में रखकर वह आराम से वापस अस्पताल लौट आता है और अपने बेड पर जाकर सो जाता है।
UP News : विपिन की मां ने बताया कि बेटे का कुछ दिन पहले एक्सीडेंट हुआ था, जिससे उसके दिमाग पर असर पड़ा है। पत्नी की कैंसर से मौत के बाद वह मानसिक रूप से टूट गया है। उन्होंने कहा, “अब ऐसी हरकत कर दी है कि समझ नहीं आता क्या कहें, बहुत परेशान हैं।”
UP News : राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार ने कहा कि वीडियो संज्ञान में आया है और मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने स्वीकार किया कि मरीज का अस्पताल से इस तरह निकल जाना सुरक्षा व्यवस्था की बड़ी चूक है।






