
UP News
UP News: लखनऊ। उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने बिजली विभाग की लचर व्यवस्था पर कड़ा रुख अपनाया। कई जिलों का दौरा कर जमीनी हकीकत जानने के बाद बुधवार को उन्होंने यूपीपीसीएल चेयरमैन और पूरे राज्य के एक्सईएन के साथ बैठक की। दस मिनट तक अधिकारियों को सुनने के बाद मंत्री ने कड़े शब्दों में नाराजगी जताई।
UP News: अंधे, बहरे, काने होकर बैठे हो”
मंत्री ने कहा, “आप लोग बकवास बंद कीजिए। मैं आपकी बातें सुनने नहीं बैठा। जमीनी हकीकत एकदम अलग है। जनता का सामना करो, तब सच्चाई पता चलेगी। आप लोग अंधे, बहरे, काने होकर बैठे हो। जनता पर क्या बीत रही है, आपको पता ही नहीं।” उन्होंने कहा कि बिजली विभाग कोई बनिया की दुकान नहीं, बल्कि जनसेवा है।
View this post on Instagram
UP News: बदनाम करने की सुपारी ले ली है”
शर्मा ने गलत बिलिंग और विजिलेंस की कार्रवाई पर भी चर्चा की। उन्होंने कहा, “72 करोड़ का बिल भेजकर सुधार के नाम पर पैसे वसूलते हो। बड़ी चोरी को नजरअंदाज कर गलत जगह छापे डाले जा रहे हैं।” उन्होंने पूरे फीडर या गांव की बिजली काटने और समय पर ट्रांसफार्मर न बदलने को अन्याय बताया।
UP News: मनमानी नहीं चलेगी”
मंत्री ने चेतावनी दी, “आपके गलत फैसलों का खामियाजा पूरा प्रदेश भुगत रहा है। मेरी बार-बार चेतावनी के बावजूद सुधार नहीं हो रहा। अब यह सब नहीं चलेगा। मैं जनता और विधानसभा के प्रति जवाबदेह हूं।” उन्होंने सभी बातें लिखित में दर्ज करने और तत्काल सुधार के निर्देश दिए।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.