UP News
UP News : बाराबंकी। टिकैतनगर थाना क्षेत्र के सराय बरई गांव में स्थित एक पटाखा फैक्ट्री में लगातार हो रहे धमाकों से अफरातफरी मच गई। विस्फोट में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं। धमाकों के कारण आसपास के क्षेत्र में भारी डर और हड़कंप मच गया।
UP News : स्थानीय लोगों के अनुसार, पटाखा फैक्ट्री खेतों में बनाई गई थी और धमाके अज्ञात कारणों से लगातार हो रहे थे। विस्फोट की तीव्रता इतनी ज्यादा थी कि मृतकों के परखच्चे उड़ गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और बचाव एवं राहत कार्य शुरू कर दिया।
UP News : फिलहाल घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। पुलिस ने आसपास के इलाके को घेरकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है और हादसे की विस्तृत जांच शुरू कर दी है।
