UP News
UP News : बस्ती। यूपी के बस्ती जिले में पुलिस ने बड़े सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया है। हर्रैया थाना क्षेत्र के बड़हरखुर्द में जीसी पैलेस होटल पर सोमवार शाम छापेमारी में होटल मालिक ग्राम प्रधान हरिश्चंद्र वर्मा, एक पशु चिकित्सक और 4 अन्य को गिरफ्तार किया गया। पांच कमरों से 6 लड़कियां आपत्तिजनक हालत में बरामद हुईं। पुलिस ने 6 मोबाइल, 2050 रुपये नकद और आपत्तिजनक सामग्री जब्त की।
UP News : शिकायत पर त्वरित कार्रवाई
होटल में अनैतिक गतिविधियों की सूचना पर CO संजय सिंह के नेतृत्व में हर्रैया थाना प्रभारी ने टीम गठित की। छापे में होटल मालिक हरिश्चंद्र वर्मा (मुड़बरा गांव, छावनी थाना) पकड़ा गया। पूछताछ में उसने कबूल किया कि बाहर से लड़कियां बुलाकर 200-500 रुपये में ग्राहकों को उपलब्ध कराता था। पशु चिकित्सक बभनगावां अस्पताल में तैनात था, जो ग्राहक बनकर आया था।
UP News : 6 लड़कियां बरामद
पांच कमरों की तलाशी में गोंडा, गोरखपुर और बस्ती की 6 लड़कियां आपत्तिजनक हालत में मिलीं। इन्हें परिजनों को सौंप दिया गया। CO संजय सिंह ने कहा, “यह रैकेट लंबे समय से चल रहा था। सभी आरोपियों के खिलाफ अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज।”
UP News : पुलिस की सख्ती
CO संजय सिंह ने कहा, “लड़कियां बाहर से बुलाई जाती थीं। ग्राहकों से पैसे लेकर कमरे उपलब्ध कराए जाते थे।” पुलिस अब अन्य संदिग्धों की तलाश कर रही है। यह कार्रवाई जिले में देह व्यापार पर लगाम कसने की दिशा में बड़ा कदम है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.






