
UP News
UP News: कासगंज: जनपद कासगंज के थाना पटियाली में रिश्वतखोरी का गंभीर मामला सामने आया है। सहावर कस्बा निवासी अजय कुमार ने पुलिस अधीक्षक को शिकायत दी कि SOG कासगंज के सिपाही पवन और शातिर नकबजन जय प्रकाश उर्फ जेपी ने उनसे चोरी का सामान लेने का आरोप लगाया। आरोपियों ने जेवर और 50,000 रुपये की मांग की, अन्यथा जेल भेजने की धमकी दी। अजय को थाना पटियाली ले जाया गया, जहां सिपाही सोवरन सिंह और पवन ने 3 लाख रुपये रिश्वत मांगी। डर के मारे अजय के बच्चों ने रात 3 बजे उधार लेकर सोवरन सिंह को 3 लाख रुपये दिए, तब उन्हें छोड़ा गया।
UP News: शिकायत की गोपनीय जांच में आरोप सत्य पाए गए। इसके आधार पर थाना पटियाली में मुकदमा अपराध संख्या 322/2025, धारा 140(2)/308(6) BNS और 7/13 पीसी एक्ट के तहत सिपाही सोवरन सिंह, पवन, भूदेव राजपूत और अन्य अज्ञात के खिलाफ दर्ज किया गया। विवेचना क्षेत्राधिकारी पटियाली द्वारा की जा रही है। सिपाही सोवरन सिंह, पवन, थाना प्रभारी रामवकील सिंह और SOG प्रभारी विनय शर्मा की संदिग्ध भूमिका के चलते चारों को निलंबित कर दिया गया है। अन्य वैधानिक कार्रवाई जारी है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.