
UP News : फतेहपुर। भ्रष्टाचार पर कड़ी कार्रवाई का सिलसिला जारी है। गुरुवार को एंटी करप्शन टीम ने एसडीओ प्रेमचंद्र यादव और उनके सहयोगी को बिजली बिल में संशोधन के नाम पर रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया।
UP News : बता दें कि शिकायतकर्ता विकास भदौरिया के पिता राजेन्द्र सिंह भदौरिया के नाम आवासीय बिजली कनेक्शन है। तकनीकी खामियों के कारण उनका बिल लगभग 6 लाख रुपये आ गया था। संशोधन कराने के लिए एसडीओ ने उनके माध्यम से 30 हजार रुपये की मांग की। पीड़ित ने 14 अक्टूबर को एंटी करप्शन प्रयागराज में शिकायत दर्ज कराई।
UP News : शिकायत के आधार पर एंटी करप्शन टीम ने विकास भदौरिया को 10 हजार रुपये देते हुए एसडीओ के दफ्तर भेजा। जैसे ही एसडीओ ने रुपये अपने पास रखे, टीम ने उन्हें और उनके सहयोगी अतुल यादव को गिरफ्तार कर लिया।
UP News : दोनों के खिलाफ एसडीओ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। टीम प्रभारी अंजली यादव ने बताया कि यह कार्रवाई भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी पर गंभीर संदेश देती है और भविष्य में ऐसे मामलों को रोकने में मदद करेगी।