UP News: स्कूली बस में अचानक लगी आग, अफरा-तफरी मची...
कौशाम्बी: UP News: कौशाम्बी के मंझनपुर जिला मुख्यालय चौराहा पर शुक्रवार को एक स्कूली बस में अचानक आग लग गई, जिससे बस में सवार दो दर्जन से अधिक बच्चों में अफरा-तफरी मच गई। हादसा उस वक्त हुआ जब बच्चे स्कूल से घर जा रहे थे। बस में आग लगते ही चालक ने सतर्कता दिखाते हुए तुरंत बस रोक दी और सभी बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। इसके बाद स्थानीय लोगों ने मिलकर किसी तरह आग पर काबू पाया। हालांकि, फायर ब्रिगेड का वाहन आग बुझने के बाद मौके पर पहुंचा।
UP News: घटना के बाद बच्चों को सुरक्षित उनके घर भेजने के लिए स्कूल प्रशासन ने दूसरे वाहन की व्यवस्था की। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी भी छात्र-छात्रा को कोई नुकसान नहीं हुआ। फिलहाल आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।






