
UP News
UP News: गाजियाबाद। गाजियाबाद के लिंक रोड थाना क्षेत्र में एक ज्वेलरी शॉप में दिनदहाड़े सनसनीखेज लूट की वारदात हुई। दो बदमाश डिलीवरी बॉय की यूनिफॉर्म में आए और हथियारों के बल पर करीब 20 किलो चांदी, 125 ग्राम सोने के आभूषण और 20,000 रूपये नकद लूटकर फरार हो गए। यह पूरी वारदात महज 6 मिनट में अंजाम दी गई, और दुकान के अंदर लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई।
UP News: कैसे दिया वारदात को अंजाम
गाजियाबाद के बृज विहार में कृष्ण कुमार वर्मा की ‘मानसी ज्वेलर्स’ नामक दुकान पर दोपहर करीब 3:30 बजे दो युवक बाइक से पहुंचे। उन्होंने स्विगी और ब्लिंकिट जैसी डिलीवरी कंपनियों की वर्दी पहन रखी थी। जब वे अंदर घुसे, उस वक्त मालिक का बेटा शुभम वर्मा वॉशरूम में था और एक कर्मचारी काउंटर पर मौजूद था।
बदमाशों ने भीतर घुसते ही कर्मचारी को पिस्टल दिखाकर धमकाया। तभी शुभम लौटकर आया, उसे भी गन प्वाइंट पर लिया और मारपीट की। फिर दोनों बदमाशों ने दो बैगों में गहने और नकदी भरकर लूट को अंजाम दिया।
UP News: बाइक पर फर्जी नंबर प्लेट
बदमाशों की बाइक पर फर्जी नंबर प्लेट लगी थी और शुरुआती जांच में पता चला है कि वे दिल्ली की ओर से आए थे। वारदात के बाद वे शुभम और कर्मचारी को दुकान के बाहर ले जाकर बाइक से फरार हो गए।
UP News: पुलिस की कार्रवाई
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ितों से जानकारी लेकर जांच शुरू की। दो विशेष टीमें गठित की गई हैं। CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं और बाइक की पहचान की जा रही है। 6 मिनट का पूरा वीडियो पुलिस के पास है, जिससे लुटेरों तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है।