UP News : झांसी। ऑनलाइन गेम्स की अंधी दीवानगी ने एक और परिवार को तबाह कर दिया। झांसी के आरएस रेजीडेंसी कॉलोनी में एक 13 वर्षीय बच्चे के PUBG खेलने की लत ने उसकी मां की जिंदगी छीन ली। बताया जा रहा है कि मां बेटे की गेमिंग आदत से बेहद परेशान थी और इसी तनाव में उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
UP News : घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, मां की मौत से बेखबर छोटा बेटा बार-बार उसकी याद में बिलखता रहा। पुलिस के मुताबिक, मृतका शीला सिंह, पति रविंद्र सिंह और 13 वर्षीय बेटे के साथ रहती थीं। बेटा आठवीं कक्षा में पढ़ता था, लेकिन अधिकांश समय PUBG खेलने में गुजारता था।
UP News : बार-बार समझाने के बावजूद वह नहीं मानता था, जिससे घर में तनाव बढ़ गया था। बीती रात पति और बेटे के सो जाने के बाद शीला ने दूसरे कमरे में जाकर पंखे से लटककर जान दे दी। देर रात जब रविंद्र की नींद खुली और पत्नी नजर नहीं आई तो वह दूसरे कमरे में पहुंचे, जहां शीला का शव लटकता मिला।
UP News : परिवार तुरंत उसे अस्पताल ले गया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। एक दिन पहले ही शीला ने पति से कहा था, “बेटे पर ध्यान नहीं दिया तो वो बर्बाद हो जाएगा, वही हमारी असली पूंजी है।”
