UP News
UP News : आगरा। आगरा में पुलिस ने स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे देह व्यापार के एक बड़े रैकेट का खुलासा किया है। न्यू आगरा क्षेत्र स्थित एक स्पा सेंटर पर छापेमारी कर पुलिस ने तीन युवकों और एक महिला को गिरफ्तार किया है, जबकि मौके से चार महिलाओं और एक किशोरी को मुक्त कराया गया। इस कार्रवाई को एनजीओ की शिकायत के बाद एसीपी सुकन्या शर्मा के नेतृत्व में एएचटीयू थाना और न्यू आगरा पुलिस की संयुक्त टीम ने अंजाम दिया।
UP News : पुलिस के अनुसार, इंजीनियर्स कॉलोनी स्थित आरके प्लाजा की दूसरी मंजिल पर संचालित सिटी बॉडी स्पा को अवैध गतिविधियों का केंद्र बनाया गया था। यहां से स्पा मैनेजर गोविंद कुशवाह, ग्राहक विष्णु कुमार, दलाल पवन जाटव और एक महिला को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में महिला आरोपी ने बताया कि वह अपने पति से अलग रह रही थी और पवन जाटव के संपर्क में आने के बाद पैसों के लालच में देह व्यापार में शामिल हो गई। उसने स्वीकार किया कि वह स्पा सेंटर में खुद के साथ-साथ अपनी नाबालिग बेटी से भी देह व्यापार करवाती थी और प्रति ग्राहक चार हजार रुपये तक की रकम मिलती थी।
UP News : जांच में यह भी सामने आया कि महिला और पवन जाटव गरीब परिवारों की महिलाओं को रुपयों का लालच देकर स्पा सेंटर लाते थे और उनसे देह व्यापार करवाकर कमीशन लेते थे। मुक्त कराई गई सभी महिलाएं बेहद आर्थिक रूप से कमजोर पृष्ठभूमि से हैं। पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है और स्पा सेंटर के संचालक की तलाश जारी है। मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.






