
UP News
UP News: लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा के मानसून सत्र के चौथे दिन शहरी और ग्रामीण विकास के क्षेत्र में अपनी सरकार की उपलब्धियों का विस्तृत लेखा-जोखा पेश किया। उन्होंने 1947 से 2017 तक के विपक्षी शासनकाल में बुनियादी सुविधाओं की कमी और अव्यवस्थित विकास की तुलना अपने साढ़े आठ साल (2017-2025) के कार्यकाल से की। सीएम ने कहा कि उनकी सरकार ने शहरीकरण को व्यवस्थित करने के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी अभूतपूर्व प्रगति की है, जिसने उत्तर प्रदेश को विकास के नए पथ पर अग्रसर किया है।
UP News: शहरीकरण में क्रांतिकारी कदम
मुख्यमंत्री ने बताया कि 2017 से 2025 तक 117 नए नगरीय स्थानीय निकाय स्थापित किए गए और 123 मौजूदा निकायों का विस्तार किया गया। इसके अलावा, 17 स्मार्ट सिटी का निर्माण किया गया, और जिला मुख्यालय वाले नगर निकायों को स्मार्ट सिटी की तर्ज पर विकसित करने की योजना लागू की जा रही है। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र की तर्ज पर लखनऊ सहित छह जिलों को शामिल करते हुए राज्य राजधानी क्षेत्र (SCR) का गठन किया गया है। साथ ही, वाराणसी-विन्ध्य इकोनामिक रीजनल डेवलपमेंट प्लान अपने अंतिम चरण में है, जिसका उद्देश्य शहरी क्षेत्रों में आर्थिक विकास और बुनियादी सुविधाओं को बढ़ावा देना है।
UP News: अमृत योजना से बदला शहरी ढांचा
योगी सरकार ने अमृत योजना के तहत शहरी बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। AMRUT 1.0 के तहत 10,273 करोड़ रुपये की 328 परियोजनाओं के माध्यम से 9.21 लाख जल कनेक्शन और 8.77 लाख सीवर कनेक्शन प्रदान किए गए। इसके साथ ही 423 एकड़ हरित क्षेत्र विकसित किया गया। AMRUT 2.0 के तहत 15,629 करोड़ रुपये की 539 परियोजनाएं प्रगति पर हैं, जिनमें 43 लाख जल कनेक्शन और 5 लाख सीवर कनेक्शन प्रस्तावित हैं। सीएम ने गर्व के साथ कहा कि उत्तर प्रदेश ने खुले में शौच से मुक्ति (ODF) का लक्ष्य हासिल कर लिया है। आकांक्षी नगर योजना और सीएम नगर सृजन योजना के तहत शहरी विकास को और गति दी जा रही है।
UP News: ग्रामीण क्षेत्रों में प्रगति
ग्रामीण विकास के क्षेत्र में भी योगी सरकार ने उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की हैं। सीएम ने बताया कि 1947 से 2017 तक ग्रामीण क्षेत्रों में घर, बिजली, सड़क और पेयजल जैसी बुनियादी सुविधाओं का अभाव था। उनकी सरकार ने 2017 से 2025 तक प्रधानमंत्री आवास योजना और मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत 56.80 लाख से अधिक परिवारों को पक्के मकान उपलब्ध कराए। मनरेगा के तहत 235 करोड़ मानव दिवस सृजित किए गए, जिसमें 42% से अधिक महिलाओं की भागीदारी रही। रोजगार और आजीविका को बढ़ावा देने के लिए 98 लाख से अधिक परिवार स्वयं सहायता समूहों (SHG) से जुड़े, और 2,510 उचित दर की दुकानें SHG द्वारा संचालित की जा रही हैं।
UP News: ग्रामीण इन्फ्रास्ट्रक्चर का विस्तार
सीएम योगी ने ग्रामीण इन्फ्रास्ट्रक्चर के विकास पर जोर देते हुए कहा कि 165 विकास खंड मुख्यालयों को दो-लेन सड़कों से जोड़ा गया और 1,385 किलोमीटर सड़कों का निर्माण किया गया। इसके अलावा, 25,000 किलोमीटर ग्रामीण मार्गों का चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण किया गया। उत्तर प्रदेश अमृत सरोवर निर्माण में देश में पहले स्थान पर है। प्रत्येक ग्राम पंचायत में ग्राम सचिवालय की स्थापना की गई है, और आपदा प्रबंधन के लिए हर गांव में आपदा मित्र तैनात किए गए हैं, ताकि स्थानीय स्तर पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित हो सके।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.