UP News
UP News : लखनऊ। नीट परीक्षा पास कराने और नामी मेडिकल कॉलेजों में सीट दिलाने के नाम पर देशभर में करोड़ों की ठगी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का लखनऊ पुलिस ने बुधवार को भंडाफोड़ कर दिया। साइबर सेल ने कठौता चौराहे से गिरोह के सरगना बिहार के अभिनव शर्मा उर्फ प्रेम शंकर विद्यार्थी और उसके साथी संतोष कुमार को रंगे हाथों धर दबोचा। दोनों के पास से फर्जी सीपीयू, वाई-फाई डोंगल, आउटर डिवाइस, नकली मोहरें, चेकबुक, कई फर्जी आधार-पैन कार्ड और करीब 5 लाख रुपये नकद बरामद हुए।
UP News : पुलिस उपायुक्त साइबर सेल कमलेश दीक्षित ने बताया कि प्रेम शंकर पटना से सहारनपुर पेशी पर जाते समय ट्रेन से कूदकर फरार हो गया था। फरारी के दौरान वह लगातार नाम बदल-बदलकर गोरखपुर, वाराणसी समेत 70 से अधिक शहरों में फर्जी एजुकेशन कंसल्टेंसी खोलता रहा। सोशल मीडिया पर चमकदार विज्ञापन देकर अभिभावकों को बुलाता और “गारंटीड सीट” का लालच देकर लाखों रुपये ठग लेता था। ठगी की रकम से दुबई और अन्य देशों में पांच सितारा होटलों में ऐश करता था।
UP News : पकड़े गए शिकारों में आजमगढ़ के विजय बहादुर से 45 लाख, राजेश वर्मा से 20 लाख, दीपक से 28 लाख, प्रीति सिंह से 23 लाख, अनिल कुमार से 18 लाख और स्मिता राव से 45 लाख रुपये जैसी रकमें सिर्फ बानगी हैं। पुलिस का दावा है कि यह गिरोह अब तक सैकड़ों परिवारों से कई करोड़ रुपये लूट चुका है। दोनों आरोपियों ने पूछताछ में अपना गुनाह कबूल कर लिया है। पुलिस अब उनके अन्य साथियों और बैंक खातों की छानबीन कर रही है। यह कार्रवाई मेडिकल प्रवेश के नाम पर चल रहे बड़े ठगी रैकेट को ध्वस्त करने की दिशा में बड़ी सफलता मानी जा रही है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.






