
UP News : शाहजहांपुर। भाईदूज के शुभ दिन पर खुशियों की जगह मातम छा गया, जब एक चाइनीज मांझे ने एक परिवार की खुशियां हमेशा के लिए छीन लीं। लखनऊ-दिल्ली नेशनल हाईवे के रोजा थाना क्षेत्र में गुरुवार दोपहर एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ, जहां पत्नी के सामने ही युवक की गर्दन मांझे से कट गई और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
UP News : बता दें कि मृतक अपनी पत्नी को लेकर भाईदूज पर टीका करवाने ससुराल जा रहा था। जैसे ही वे हांडा पुल के पास पहुंचे, अचानक आकाश से लटकता चाइनीज मांझा उसकी गर्दन में लिपट गया। मांझे की धार इतनी तेज थी कि कुछ ही सेकंड में उसकी गर्दन से खून का फव्वारा निकल पड़ा और युवक बाइक समेत सड़क पर गिर पड़ा।
UP News : पत्नी ने चीखते हुए राहगीरों से मदद की गुहार लगाई, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। युवक की मौके पर ही मौत हो गई। भयावह दृश्य देखकर पत्नी सदमे से बेहोश हो गई, वहीं कुछ देर बाद मौके पर पहुंची युवक की मां रो-रोकर बेसुध हो गई।
UP News : प्रतिबंध के बावजूद बाजारों और छतों पर चाइनीज मांझे की खुलेआम बिक्री और इस्तेमाल प्रशासन की लापरवाही को उजागर करता है। हर साल इन घातक मांझों से कई लोगों की जान जाती है, लेकिन कार्रवाई सिर्फ कागजों तक सीमित रह जाती है।