
UP News : उन्नाव। उत्तर प्रदेश के गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र स्थित सरस्वती टॉकीज में शार्ट सर्किट से अचानक भीषण आग लग गई, जिससे पूरा थियेटर जलकर खाक हो गया। धुएं और तेज लपटों को देखकर आसपास के लोग घर छोड़कर बाहर निकल आए और इलाके में अफरातफरी मच गई।
UP News : पुलिस और दमकल विभाग की टीम ने करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। घटना के समय थियेटर खाली था और 12 बजे के शो की तैयारी शुरू होनी थी। आग फैलने का कारण कपड़े और फोम जैसी ज्वलनशील सामग्री बताया जा रहा है। थियेटर के बाहरी हिस्से में रहने वाले पांच लोग फंस गए थे, जिन्हें फायर बिग्रेड की टीम ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
UP News : 40 साल पुरानी सरस्वती टॉकीज का यह हादसा इलाके में सनसनी फैलाने वाला साबित हुआ। आसपास के लोगों ने बताया कि धुएं और लपटों की वजह से करीब 100 मीटर के दायरे में लोग घर छोड़कर भागे। प्रशासन ने इलाके में सुरक्षा बढ़ाने और अग्नि सुरक्षा उपायों को सख्ती से लागू करने का आश्वासन दिया है।