UP News : बलिया। उत्तर प्रदेश के बलिया जिले से धोखाधड़ी और फरेब का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवक ने खुद को IPS अधिकारी बताकर पश्चिम बंगाल की युवती से शादी कर ली। शादी धूमधाम से हुई, दहेज में 10 लाख रुपए और गहने भी मिले, लेकिन कुछ ही दिनों बाद उसका झूठ एक-एक कर खुलने लगा।
UP News : पूरा मामला दोकटी थाना क्षेत्र का है, जहां रहने वाले सुधीर कुमार राम ने खुद को 2021 बैच का राजस्थान कैडर का IPS अधिकारी बताकर युवती को अपने झूठ के जाल में फंसा लिया। युवक की बातों पर भरोसा कर युवती और उसके परिजनों ने रिश्ता तय कर शादी कर दी। शादी के बाद सुधीर अपनी पत्नी को लेकर पहले गांव आया, फिर मऊ के एक होटल में ठहरा।
UP News : वहीं उसकी संदिग्ध हरकतों ने पत्नी को शक में डाल दिया। जब उसने सुधीर के दस्तावेज और आईडी जांचे, तो सबकुछ सामने आ गया, कोई IPS नहीं, बल्कि एक फर्जी अधिकारी का खेल था। पत्नी ने तुरंत अपने परिजनों को सूचना दी और मामला पुलिस तक पहुंचा।
UP News : जांच में पुलिस ने सुधीर को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से फर्जी पुलिस आईडी कार्ड और वर्दी भी बरामद की गई है। अब पुलिस आरोपी से पूछताछ कर यह पता लगा रही है कि उसने पहले भी किसी को इस तरह ठगा है या नहीं।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.






