
UP News
UP News : मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में पुलिस ने नशे के कारोबार के खिलाफ चलाए जा रहे ‘ऑपरेशन सवेरे’ के तहत पिछले 30 दिनों में 20 तस्करों को गिरफ्तार कर लगभग 17 करोड़ रुपये मूल्य का मादक पदार्थ बरामद किया है। इस अभियान की नवीनतम कार्रवाई में खतौली कोतवाली पुलिस ने बुधवार शाम जिले के कुख्यात अपराधी गौरव उर्फ गौरा को गिरफ्तार किया। गौरव के निशानदेही पर उसके तीन साथियों- अरविंद, मोहित और शाहनवाज को भी हिरासत में लिया गया। इनके पास से 30 किलोग्राम गांजा, 237 ग्राम चरस, एक अर्टिगा गाड़ी और 20,000 रुपये नकद बरामद किए गए।
UP News : कुख्यात अपराधी गौरव पर 53 मुकदमे
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) संजय कुमार वर्मा ने प्रेस वार्ता में बताया कि गौरव उर्फ गौरा मुजफ्फरनगर जिले का सबसे बड़ा नशा तस्कर है, जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 53 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। यह गैंग उड़ीसा से मादक पदार्थ लाकर उत्तर प्रदेश, दिल्ली और उत्तराखंड में सप्लाई करता था। बरामद मादक पदार्थों की कीमत करीब 10 लाख रुपये आंकी गई है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि चार लोग मादक पदार्थों के साथ क्षेत्र में सक्रिय हैं। इसके आधार पर चेकिंग के दौरान खतौली पुलिस ने यह कार्रवाई की।
UP News : गैंग में 20-25 लोग शामिल
एसएसपी ने बताया कि पूछताछ में खुलासा हुआ कि गौरव का गैंग संगठित रूप से काम करता है, जिसमें 20 से 25 लोग शामिल हैं। यह गैंग उड़ीसा से मादक पदार्थ लाकर छोटी-छोटी पुड़िया बनाता और अपने नेटवर्क के जरिए विभिन्न राज्यों में सप्लाई करता था। पुलिस अब गैंग के बाकी सदस्यों की तलाश में जुट गई है और इसके बैकवर्ड व फॉरवर्ड लिंकेज को तोड़ने के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है।
UP News : NDPS एक्ट के तहत कार्रवाई
गिरफ्तार चारों आरोपियों के खिलाफ NDPS एक्ट की धारा 8/20 और 330/25 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। एसएसपी ने बताया कि इन तस्करों को जेल भेजने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। साथ ही, गैंगस्टर एक्ट और संपत्ति जब्ती (धारा 14/1) के तहत कठोर कार्रवाई की जाएगी। इस कार्रवाई में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए खतौली पुलिस की टीम को 20,000 रुपये का इनाम देने की घोषणा भी की गई।
UP News : ऑपरेशन सवेरे की उपलब्धियां
एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि ऑपरेशन सवेरे के तहत पिछले एक महीने में मुजफ्फरनगर पुलिस ने 16-17 करोड़ रुपये मूल्य के मादक पदार्थ जब्त किए हैं और 20 तस्करों को सलाखों के पीछे भेजा है। यह अभियान उपमहानिरीक्षक के निर्देश पर चलाया जा रहा है, जिसका उद्देश्य नशे के कारोबार को जड़ से खत्म करना है। उन्होंने कहा कि पुलिस इस गैंग के अन्य सदस्यों को पकड़ने के लिए लगातार प्रयासरत है और नशा तस्करी के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।