UP News
UP News : सोनभद्र: थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस, एसओजी टीम और आबकारी विभाग सोनभद्र की संयुक्त कार्रवाई में एक बड़ी सफलता हासिल की गई है। 18 अक्टूबर को शाम लगभग 6:30 बजे, वाराणसी–शक्तिनगर मार्ग पर पुलिस लाइन चुर्क मोड़ से करीब 300 मीटर पहले संयुक्त टीम ने दो कंटेनर वाहनों (RJ11GC1710 एवं MH46AR6826) को चेकिंग के दौरान रोका। तलाशी के दौरान दोनों वाहनों में 399 प्लास्टिक की बोरियों में कुल 1,19,675 शीशियां ESKUF COUGH SYRUP (100 ml) बरामद की गईं।
UP News : बरामद सिरप में कोडिन (Codeine) नामक प्रतिबंधित नशीला पदार्थ पाया गया, जो एनडीपीएस एक्ट के तहत निषिद्ध है। इस भारी खेप की अनुमानित कीमत लगभग ₹3.50 करोड़ बताई जा रही है। मामले में थाना रॉबर्ट्सगंज पर मुकदमा मु0अ0सं0 1054/2025, धारा 319(2), 318(4) भारतीय न्याय संहिता एवं 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज कर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है। साथ ही वाहनों के कागजात प्रस्तुत न करने पर दोनों कंटेनरों को धारा 207 एमवी एक्ट के तहत सीज कर दिया गया।
UP News : गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि वे गाजियाबाद से झारखंड तक प्रतिबंधित नशीला सिरप ले जा रहे थे, जिसे नमकीन और चिप्स के कार्टनों के बीच छिपाया गया था। झारखंड पहुंचने पर उनका साथी “राम” उन्हें माल खाली कराने का स्थान बताने वाला था। अभियुक्तों ने स्वीकार किया कि यह सिरप गाजियाबाद से “राम” द्वारा कंटेनरों में छिपाकर भेजा गया था।
UP News : जांच के दौरान बरामद बोरियों की पड़ताल की गई तो पता चला कि इनमें LABORATE PHARMACEUTICAL INDIA LTD., 31 Rajban Road, Nariwala, Paonta Sahib, H.P. द्वारा निर्मित 4787 छोटे कार्टन थे। कुल मिलाकर 399 बोरियों में रखी 1,19,675 शीशियां बरामद हुईं। इस सफलता से न केवल प्रतिबंधित नशीले पदार्थों की तस्करी रोकने में मदद मिली, बल्कि कानूनी कार्रवाई के जरिए अपराधियों को भी कठोर सजा दिलाने की राह आसान हुई है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.






