
UP News
UP News : बदायूं। उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में भ्रष्टाचार के खिलाफ एंटी करप्शन टीम ने कड़ा कदम उठाया है। बिसौली क्षेत्र के आसफपुर ब्लॉक में तैनात ग्राम सचिव गौरव कुमार को 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया। यह कार्रवाई एक कारगिल योद्धा और रिटायर्ड फौजी की शिकायत के आधार पर की गई, जिससे सचिव ने कोटा प्रस्ताव के नाम पर 40 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी।
UP News : जानकारी के अनुसार, पिपरिया थाना फैजगंज निवासी रिटायर्ड फौजी सुरेश कुमार ने कोटा प्रस्ताव को मंजूरी दिलाने के लिए सचिव गौरव कुमार से संपर्क किया था। इस दौरान गौरव ने उनसे 40 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की। पीड़ित ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन टीम से की, जिसके बाद टीम ने जाल बिछाकर गुरुवार को कार्रवाई की। सचिव गौरव कुमार को 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए मौके पर ही धर दबोचा गया।
UP News : एंटी करप्शन टीम ने आरोपी सचिव को गिरफ्तार कर बिसौली कोतवाली में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है। मामले की जांच जारी है, और आगे की कार्रवाई की जा रही है।