
UP News : फर्रुखाबाद। उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले में गुरुवार सुबह एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। मोहम्मदाबाद हवाई पट्टी पर उड़ान भरने की तैयारी कर रहा चार्टर प्लेन अचानक अनियंत्रित होकर रनवे से उतर गया और बाउंड्री वाल के पास आकर रुक गया। हादसे के समय प्लेन में मौजूद चार यात्री और दो पायलट बाल-बाल बच गए, जिससे मौके पर हड़कंप मच गया।
UP News : बता दें कि घटना सुबह करीब 10.15 बजे की है, जब जेट सर्विस एविएशन प्राइवेट लिमिटेड का टू प्लस सिक्स चार्टर विमान उड़ान भरने के लिए रनवे पर दौड़ा। मात्र 400 मीटर की दूरी तय करने के बाद विमान अचानक अनियंत्रित होकर रनवे से फिसल गया। विमान के बाउंड्री वाल के पास रुकने के बाद पायलट और यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई, लेकिन सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
UP News : विमान में सवार लोगों में वुडपैकर ग्रीन एग्री न्यूट्रीपैड प्राइवेट लिमिटेड के डिप्टी एमडी अजय अरोरा, एसबीआई के हेड सुमित शर्मा, वाइस प्रेसिडेंट ऑपरेशन राकेश टिक्कू, और यूपी प्रोजेक्ट हेड मनीष पांडे शामिल थे। सभी औद्योगिक क्षेत्र खिमसेपुर में लगने वाली बीयर फैक्ट्री परियोजना के निरीक्षण के लिए आए थे। सूचना मिलते ही एसडीएम सदर रजनीकांत पांडे, सीओ अजय वर्मा, और मोहम्मदाबाद कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। सुरक्षा के मद्देनजर फायर ब्रिगेड टीम को भी बुलाया गया।
UP News : कोतवाली प्रभारी विनोद शुक्ला ने बताया कि प्लेन के एक पहिए में हवा कम होने के कारण नियंत्रण बिगड़ा, जिससे यह रनवे से हटकर बाउंड्री वाल के पास पहुंच गया। सभी यात्री सुरक्षित हैं और घटना के बाद कार से रवाना हो गए। बताया जा रहा है कि यह प्लेन भोपाल के लिए उड़ान भरने वाला था, जबकि सभी यात्री बुधवार को इसी विमान से फर्रुखाबाद पहुंचे थे।