
UP News: इश्कबाजी में चली गई जान, नया आशिक बना हैवान....
वाराणसी : UP News: वाराणसी के जैतपुर थाना क्षेत्र के डीएवी कॉलेज तिराहे के पास होली के दिन उस वक्त मातम पसर गया, जब बाइक सवार हमलावरों ने रंगोली नामक युवक की ताबड़तोड़ गोली मारकर हत्या कर दी। इस घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया और लोगों ने चक्का जाम कर विरोध प्रदर्शन किया।
पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाया और शांत कराया। मृतक का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद भारी सुरक्षा के बीच अंतिम संस्कार संपन्न हुआ।
UP News: आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने किया खुलासा
आज जैतपुर पुलिस ने मृतक के हत्यारे राजकुमार मडिया, निवासी नई बस्ती पड़ाव, थाना मुगलसराय, जनपद चंदौली को मुखबिर की सूचना पर जाललीपुरा क्रॉसिंग से पहले सड़क किनारे लकड़ी मंडी से गिरफ्तार कर लिया।
एडीसीपी काशी, टी. सरवन ने मीडिया के सामने मामले का खुलासा किया और बताया कि आरोपी को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और हत्या के पीछे की वजह जानने के प्रयास हो रहे हैं।