
घर के बाहर सो रहे 6 साल के बच्चे को उठाकर ले गया तेंदुआ, खेत में मिली लाश
UP News: लखीमपुर खीरी। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में रविवार को एक छह साल के मासूम को तेंदुआ घर के बाहर सोते समय उठा ले गया और उसकी जान ले ली। यह भयावह घटना महेवागंज क्षेत्र की है, जो दक्षिण खीरी वन प्रभाग के गोला रेंज में आता है।
UP News: रिपोर्ट के अनुसार शनिवार रात मासूम बच्चा बादल अपने घर के बाहर सो रहा था, इसी दौरान तेंदुए ने अचानक हमला किया और उसे पास के गन्ने के खेत में घसीटते हुए ले गया। परिवारवालों को जब तक कुछ समझ आता, तेंदुआ बच्चे को लेकर गायब हो चुका था।
UP News: रविवार सुबह ग्रामीणों और परिजनों ने मिलकर तलाशी शुरू की, जिसके बाद गन्ने के खेतों से बच्चे का क्षत-विक्षत शव बरामद हुआ। दक्षिण खीरी के DFO संजय बिस्वाल ने बताया कि क्षेत्र में लगभग 20 तेंदुओं की मौजूदगी दर्ज की गई है, जिनमें से अधिकांश महेवागंज, मांझरा, गोला और शारदानगर रेंज में सक्रिय हैं।