
UP NEWS
UP NEWS: गोरखपुर: गोरखपुर जिलों के पीपीगंज थाना क्षेत्र के भगवानपुर में 5 किलो मछली के लिए आधे घंटे तक हाईवोल्टेज ड्रामा चला। दो ग्राहकों में जमकर लात घूसे चले। दोनों पक्षों के लोगों ने एक दूसरे को गिरा गिराकर पीटा और कपडे फाड दिए। बीच सड़क पर हो रही मारपीट को देखने के लिए राहगीर गाड़ी खड़ी करके रूक गए।
UP NEWS: पीपीगंज में नेपाल जाने वाले रास्ते पर मछली की शांप है। शनिवार शाम छ बजे कोल्हुआ का रहने वाला मुकेश कुमार चौहान उम्र 33 बाइक से मछली खरीदने पहुंचा था। थोडी ही देर बाद वहां पर भगवानपुर का रहने वाला रितिक चौहान उम्र 23 भी आ गया। दोनों ने 5 किलो मछली का आंर्डर दिया। दुकानदार के पास रोहू मछली चार किलो ही बची थी। दोनों का कहना था कि पहले उसने मछली पसंद की है।
UP NEWS: इसलिए मछली उसे ही मिलनी चाहिए। दुकानदार के सामने दोनों के बीच काफी देर तक तू तू मैं मैं होता रहा । दुकानदार ने उन्हें समझाने का प्रयास किया ।लेकिन वे उसकी बात नहीं माने। थोडी ही देर में दोनो पक्षों में मारपीट होनो लगी। पीपीगंज पुलिस पहुंची और दो युवकों को थाने ले आई। दोनो का शांति भंग में चालान कर दिया। इस घटना ने स्थानीय लोगों में चर्चा का विषय बना दिया।