
UP News
UP News : मिर्जापुर। यूपी के मिर्जापुर जिले में पुलिस ने अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस कार्रवाई में पुलिस ने छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें अधिकांश पढ़ाई कर रहे छात्र हैं। गिरफ्तार गिरोह मध्य प्रदेश से पिस्टल और तमंचे लाकर उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में सप्लाई करता था।
UP News : पुलिस के अनुसार, शुरू में ये छात्र हथियार अपने रौब जमाने और भौकाल बनाने के लिए रखते थे, लेकिन बाद में इन्हें अन्य लोगों को बेचने का कारोबार शुरू कर दिया। इस गिरोह का सरगना सुंदरम उपाध्याय है, जिसे मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया। गिरोह पिस्टल को 30,000 से 50,000 रुपये और तमंचे को 5,000 से 7,000 रुपये में बेचता था।
UP News : गिरफ्तार किए गए आरोपियों में सुंदरम उपाध्याय, अंकित पांडे, आशीष, अभिषेक, मिलन यादव और यश पांडे शामिल हैं। इनपर विभिन्न थानों में कुल 20 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। सभी आरोपी 20 से 28 वर्ष के हैं और अलग-अलग शिक्षा स्तर के छात्र हैं किसी ने इंटर पास किया है, किसी ने बीए पास किया है, जबकि कुछ बीटेक कर रहे हैं।
UP News : सदर सीओ अमर बहादुर ने प्रेस वार्ता में बताया कि ये अवैध हथियार पंचायत चुनाव और जमीन विवाद के दौरान खरीदे जाते थे। पुलिस ने गिरोह के कब्जे से पांच अवैध हथियार, कारतूस और तीन बुलेट बरामद किए हैं। मिर्जापुर पुलिस की इस बड़ी सफलता ने इलाके में कानून व्यवस्था बनाए रखने में महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।