
UP News
UP News : मुरादाबाद। मुरादाबाद के मैनाठेर थाना क्षेत्र में पुलिस ने नशे के बड़े गोरखधंधे का भंडाफोड़ किया। इस कार्रवाई में 600 नशीली गोलियां, 125 नशीले इंजेक्शन और दो मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। मुख्य आरोपी नाजिम और उसके भाई दानिश को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।
UP News : थाना मैनाठेर के प्रभारी निरीक्षक किरनपाल सिंह ने बताया कि 13 अक्टूबर को चेकिंग के दौरान दानिश निवासी घनसूरपुर, थाना एचौड़ा कम्बोह, संभल को हिरासत में लिया गया था। पूछताछ में दानिश ने खुलासा किया कि वह अपने भाई नाजिम और अन्य साथियों के साथ मिलकर नशे का अवैध कारोबार चला रहा था। नाजिम इस नेटवर्क का मुख्य सरगना था, जो संभल, मुरादाबाद और आसपास के क्षेत्रों में ऑन कॉल नशा सप्लाई करता था।
UP News : पुलिस की चेकिंग के दौरान नाजिम को दबोचा गया। उसके पास से भारी मात्रा में नशीला सामान और दो मोबाइल बरामद हुए। जांच में पता चला कि नाजिम और दानिश उन युवकों को, जिनके पास पैसे नहीं होते थे, मोबाइल फोन गिरवी रखकर नशा देते थे। बाद में पैसे जमा होने पर मोबाइल लौटा देते थे। तीन महीने पहले दानिश के पास से 18 मोबाइल बरामद हुए थे, जिसका खुलासा उसने पूछताछ में किया।