UP News
UP News : कानपुर। अरौल कस्बे में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां एक सर्राफा व्यापारी ने अपने दो मासूम बेटों पर ईंट से हमला किया और बाद में खुद जहर खाकर आत्महत्या कर ली। इस वारदात में छोटे बेटे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बड़ा बेटा गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है।
UP News : 45 वर्षीय अजय कटियार उर्फ लालू, जो बीते दस वर्षों से अरौल में “ओम ज्वेलर्स” नाम से दुकान चला रहे थे, अपने दो बेटों रुद्र (13 वर्ष) और शुभ (7 वर्ष) के साथ घर में रहते थे। तीन साल पहले उनकी पत्नी अलका की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। अजय ने उस समय अपने दोनों बेटों को जिम्मेदारी देने के लिए घर और जमीन उनके नाम कर दी थी।
UP News : घटना के दिन, अजय के पिता राम शंकर जब दुकान और घर पहुंचे, तो अंदर से दरवाजा बंद मिला। कई बार आवाज देने के बावजूद कोई जवाब नहीं आया, तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया, जहां दोनों बच्चे खून से लथपथ पड़े मिले। छोटे बेटे शुभ की मौके पर ही मौत हो चुकी थी, जबकि बड़ा बेटा रुद्र गंभीर अवस्था में एलएलआर अस्पताल में भर्ती कराया गया। अजय खुद भी फर्श पर अचेत पाया गया, और अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
UP News : घटनास्थल से पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला, जिसमें अजय ने लिखा: “बच्चे उतने ही पैदा करो, जितनी परवरिश कर सको। किसके सहारे छोड़ूं, इसलिए बच्चों को साथ ले जा रहा हूं।” प्रारंभिक जांच में पता चला कि अजय ने पहले फंदा लगाकर आत्महत्या की कोशिश की थी, लेकिन सफल न होने पर जहर पी लिया। कमरे से खून सनी ईंट और कीटनाशक की बोतल बरामद हुई।
UP News : डीसीपी पश्चिम दिनेश त्रिपाठी के अनुसार, अजय लंबे समय से आर्थिक और पारिवारिक तनाव में थे और पत्नी की मौत के बाद अकेले ही बच्चों की परवरिश कर रहे थे। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और घायल बेटे की हालत पर लगातार नजर रखी जा रही है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.






