
UP News
UP News: गाजियाबाद : गाजियाबाद के कादराबाद इलाके में दिल्ली-मेरठ हाईवे पर रविवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। कांवड़ यात्रा के दौरान तेज रफ्तार एंबुलेंस ने दोपहिया वाहन पर सवार कांवड़ियों को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में दो कांवड़ियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
UP News: प्राप्त जानकारी के अनुसार, ये कांवड़िए बाइक से हरिद्वार जल लेने जा रहे थे, तभी मोदीनगर स्थित जीवन अस्पताल की एंबुलेंस ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार कई फीट दूर जाकर गिरे। एंबुलेंस जिस अस्पताल की थी, वह भाजपा विधायक मंजू सिवाच के पति के नाम पर संचालित है।
UP News: हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया। घायलों का इलाज जीवन अस्पताल और सुभारती अस्पताल में जारी है। मृतकों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस उनके परिजनों से संपर्क करने की कोशिश कर रही है।