UP News
UP News : गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में 137 करोड़ रुपये की लागत से बने अत्याधुनिक रेल उपरिगामी सेतु का लोकार्पण कर जिले को बड़ी सौगात दी। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि गोरखपुर को अब माफिया और मच्छर की समस्या से मुक्ति मिली है और विकास की गति तेज हुई है। सीएम ने यह भी उल्लेख किया कि BRD मेडिकल कॉलेज को सपा सरकार बेचने की कोशिश कर रही थी, जिसे उनकी सरकार ने बचाया।
UP News : सीएम योगी ने कहा कि जब विरासत और विकास की सोच वाली डबल इंजन की सरकार सत्ता में आती है, तो विकास तीव्र गति से आगे बढ़ता है। उन्होंने भरोसा जताया कि नया उपरिगामी सेतु महराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर और नेपाल आने-जाने वाले लोगों के लिए सुगम मार्ग का काम करेगा।
UP News : सीएम ने आगे कहा कि यूपी अब विकास और विरासत का केंद्र बन चुका है। आठ साल पहले गोरखपुर में माफियागिरी और बुनियादी सुविधाओं के अभाव के कारण लोग तरसते थे, लेकिन डबल इंजन की सरकार ने अब बुनियादी सुविधाओं से लेकर बड़े इंफ्रास्ट्रक्चर तक हर क्षेत्र में बदलाव और सुधार किए हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि यह सेतु न केवल यातायात सुगमता बढ़ाएगा, बल्कि जिले और आसपास के क्षेत्रों के विकास में भी महत्वपूर्ण योगदान देगा।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.






