
UP News: गोण्डा में नाबालिग के साथ गैंगरेप...
गोण्डा : बड़ी खबर उत्तर प्रदेश के गोण्डा से है, जहाँ एक नाबालिग बालिका के साथ दो युवकों द्वारा किये गये गैंगरेप के मामले में नगर कोतवाली पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया है।
पूरा मामला नगर कोतवाली क्षेत्र का बताया जा रहा है, जहाँ एक गाँव के निवासी दो युवकों ने बीते दो फरवरी को गाँव की ही कक्षा नवमीं में पढ़ने वाली एक पन्द्रह वर्षीय बालिका के साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया है। इस मामले में उच्चाधिकारियों के निर्देश पर आज यह गैंगरेप का केस दर्ज किया गया है।
गैंगरेप पीड़ित बालिका का कहना है कि, दोनो आरोपियों में एक उसका दोस्त है। बीते दो फरवरी को साढ़े आठ बजे शाम को जब घर के पास रेलवे ट्रैक पर बैठकर जब वह अपने दोस्त से बात कर रही थी तभी उसके दोस्त का साथी वहाँ आसपास गया और उसको ब्लैकमेल करते हुये दोनो ने उसके साथ गलत कार्य किया। और इसका फोटो और वीडियो बनाया उसके विरोध पर उसे पीटा भी व कहा कि, किसी से शिकायत पर दोनो उसे जान से मार देंगे।
इस संबंध में नगर पुलिस का कहना है कि, दो युवकों के विरुद्ध नाबालिग बालिका के साथ गैंगरेप का मुकदमा दर्ज किया गया है व पुलिस अन्य कार्यवाही कर रही है।