
निलंबित
बाराबंकी: UP News: बाराबंकी में बिजली विभाग के कर्मचारियों की बड़ी लापरवाही सामने आई है। उपभोक्ताओं की शिकायतों के फर्जी निस्तारण के आरोप में विद्युत विभाग ने एसडीओ समेत तीन अधिकारियों को निलंबित कर दिया है।
ताजा मामला हैदरगढ़ डिवीजन के विद्युत उपकेंद्र भिलवल का है, जहां दून्दीपुर गांव निवासी वहीदुल हसन सिद्दीकी ने 19 दिसंबर 2024 को खराब विद्युत मीटर बदलने की शिकायत दर्ज कराई थी। अधिकारियों ने बिना मीटर बदले ही कागजी कार्रवाई पूरी कर शिकायत को निस्तारित दिखा दिया।
UP News: शिकायतकर्ता ने इस फर्जीवाड़े की जानकारी पॉवर कॉरपोरेशन के चेयरमैन को दी, जिसके बाद जांच में उपभोक्ता की शिकायत सही पाई गई। विभाग ने एसडीओ हैदरगढ़ रिजवान सिद्दीकी, जेई भिलवल उपकेंद्र आनंद मतोलिया और जीएमपी मीटर दिलीप को लापरवाही और गलत सूचना देने का दोषी मानते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।
गौरतलब है कि बीते 24 घंटे में यह दूसरी बड़ी कार्रवाई है। इससे पहले, बुधवार 12 मार्च 2025 को फतेहपुर के अधिशासी अभियंता को भी निलंबित किया गया था।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.