
UP News: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में डिजिटल लाइब्रेरी और एआई लैब का शुभारंभ...
UP News: गोण्डा के झंझरी क्षेत्र स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मंडलायुक्त शशिभूषण लाल शुशील, डीएम नेहा शर्मा और सीडीओ अंकिता जैन ने डिजिटल लाइब्रेरी और एआई लैब कम्प्यूटर लैब का उद्घाटन किया। इस अवसर पर विद्यालय की छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिनकी सभी ने सराहना की।
कार्यक्रम के दौरान अधिकारियों ने एकीकृत शिक्षा की एक मूकबधिर बालिका को नृत्य के लिए सम्मानित किया। मंडलायुक्त शशिभूषण लाल शुशील ने मूकबधिर बालिकाओं को 1100 रुपये का नगद पुरस्कार प्रदान किया, वहीं सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देने वाले सभी बच्चों के लिए 5100 रुपये के पुरस्कार की घोषणा की।
UP News: इसके बाद अधिकारियों ने विद्यालय के छात्रों द्वारा लगाए गए विभिन्न शैक्षिक और सांस्कृतिक स्टॉल का अवलोकन किया। इन स्टॉल में एकीकृत शिक्षा विज्ञान प्रदर्शनी, विज्ञान और गणित के अभिनव प्रयोग, सामाजिक विज्ञान प्रदर्शनी और गोण्डा के प्रमुख पर्यटन स्थलों का विवरण प्रस्तुत किया गया। अरगा पक्षी विहार, टेढ़ी नदी, पृथ्वी नाथ मंदिर, दुख हरण नाथ मंदिर, पस्का धाम, स्वामीनारायण छपिया, वाराह भगवान मंदिर और देवीबक्श सिंह की कल्चरल गैलरी जैसे स्थलों की योजनाओं का भी प्रदर्शन किया गया।
कार्यक्रम के दौरान अधिकारियों ने कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में फुटबॉल कोर्ट, टेनिस कोर्ट और वॉलीबॉल कोर्ट का भी लोकार्पण किया, जिससे छात्राओं को खेल गतिविधियों में आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा। इस आयोजन ने महिला सशक्तिकरण और शिक्षा को प्रोत्साहन देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम रखा है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.