
UP News: साइबर ठग को ठग लिया, एक युवक ने ठगी की चालाकी से ठग से ही ऐंठ लिए पैसे, पढ़े पूरी खबर...
कानपुर: UP News: आमतौर पर साइबर ठग लोगों को चकमा देकर उनके पैसे उड़ा लेते हैं, लेकिन कानपुर के भूपेंद्र सिंह ने ऐसा कारनामा कर दिखाया कि ठग खुद फंस गया और उल्टा उसे ही पैसे देने पड़े। ठग अब गिड़गिड़ा रहा है कि उसके पैसे लौटा दिए जाएं।
UP News: ठग ने बनाई चाल, युवक ने रच दी कहानी
बर्रा निवासी भूपेंद्र सिंह को 6 मार्च को एक फोन आया। कॉलर ने खुद को सीबीआई अफसर बताया और धमकी दी कि उसके पास भूपेंद्र के अश्लील वीडियो हैं। फिर उसने 32 मॉर्फ वीडियो और 48 मॉर्फ फोटो भेजे और कहा कि उसके खिलाफ FIR दर्ज हो चुकी है। अगर बचना है तो 16 हजार रुपये तुरंत ट्रांसफर कर दो।
भूपेंद्र समझ गया कि ये साइबर ठग की चाल है। उसने तुरंत ठग को उसी के जाल में फंसाने की योजना बना डाली। भूपेंद्र ने भावुक आवाज में कहा, “अंकल, प्लीज मम्मी को न बताइएगा।” (हालांकि, उसकी मां का पहले ही निधन हो चुका था)।
UP News: ठग से निकलवाए 9500 रुपये
भूपेंद्र ने ठग को नई-नई कहानियां सुनानी शुरू कर दीं। उसने कहा कि कुछ दिन पहले उसने घर से सोने की चेन चुराई थी, जिसे उसने अपने दोस्त के सुनार पिता को बेचा था। चेन 40 हजार में बिकेगी और वो पैसे ठग को दे देगा।
ठग लालच में आ गया और इस दौरान भूपेंद्र ने अलग-अलग बहाने बनाकर उससे 3000, फिर 2000 और फिर 1500 रुपये लेकर कुल 9500 रुपये ऐंठ लिए।
UP News: ठग की गिड़गिड़ाहट
जब ठग को अहसास हुआ कि उसके साथ धोखा हो गया है, तो वो गिड़गिड़ाने लगा। उसने भूपेंद्र से कहा, “तुमने मेरा ही गला काट दिया। मैंने तुम्हें बहुत बड़ी रकम दी है। अधिकारी मुझे हड़काता है, प्लीज मेरे पैसे लौटा दो।”
भूपेंद्र ने अपनी सूझबूझ से न सिर्फ ठग से बचाव किया, बल्कि उसे खुद ठगकर 9500 रुपये भी ऐंठ लिए। ये मामला साइबर ठगी के खिलाफ एक सबक बनकर उभरा है, जहां पीड़ित ने अपने होशियारी से ठग को मात दे दी।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.