
UP News
UP News : बाराबंकी: विदेश में नौकरी दिलाने का सपना दिखाकर प्रदेश के कई जिलों के युवाओं से करोड़ों रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। आरोप है कि एक ट्रैवल एजेंसी ने अलग-अलग देशों के वीज़ा और नौकरी दिलाने के नाम पर युवकों से मोटी रकम वसूल की और बाद में फरार हो गई। ठगी का शिकार हुए युवकों में गोरखपुर, देवरिया, बस्ती, श्रावस्ती समेत दर्जनों जिलों के युवक शामिल हैं। इन युवकों को वीज़ा प्रोसेस के बाद एयर टिकट दी गई, लेकिन जब टिकट कैंसिल हुई तो उन्हें संदेह हुआ और सभी बाराबंकी स्थित ट्रैवल एजेंसी के ऑफिस पहुंच गए।
UP News : ऑफिस पहुंचते ही उड़े होश
जब सभी युवक कोतवाली नगर क्षेत्र के विनायक मार्ट, एलआईसी ऑफिस के पास स्थित “मून ड्रॉप्स एंटरप्राइजेज ट्रैवल्स” के दफ्तर पहुंचे, तो देखा कि ऑफिस पर ताला लगा हुआ है। वहां कोई भी स्टाफ मौजूद नहीं था। यह देखकर सभी के होश उड़ गए। इसके बाद सभी पीड़ित युवक बाराबंकी एसपी कार्यालय पहुंचे और पूरे मामले की शिकायत दर्ज कराई। युवकों का कहना है कि एजेंसी ने उन्हें दुबई, कतर, मलेशिया, सऊदी अरब जैसे देशों में नौकरी दिलाने का भरोसा दिया था और प्रत्येक से लाखों रुपये वसूले गए।
UP News : पुलिस कर रही जांच
बाराबंकी पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि एजेंसी ने फर्जी दस्तावेजों के माध्यम से कई लोगों को गुमराह किया और जब एयर टिकट रद्द हुईं, तब तक एजेंसी का दफ्तर बंद किया जा चुका था। पुलिस अब कंपनी के संचालकों की तलाश में जुट गई है और जल्द ही आरोपियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की बात कही जा रही है।