
UP News
UP News : आगरा। उत्तर प्रदेश की आगरा पुलिस ने विदेशों में नौकरी दिलाने का झांसा देकर करोड़ों की ठगी करने वाले एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस गिरोह ने लगभग 1500 युवाओं को ठगकर करीब 3 करोड़ रुपये की ठगी की। पुलिस ने गिरोह के सात सदस्यों, जिसमें सरगना अंकित भी शामिल है, को गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों के पास से फर्जी ई-वीजा और सरकारी दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं।
UP News : कैसे रचते थे ठगी का जाल
पुलिस के अनुसार, इस गिरोह ने आगरा के संजय प्लेस में एक फर्जी प्लेसमेंट एजेंसी का कार्यालय स्थापित किया था। यह गैंग बेरोजगार युवाओं को कुवैत, अजरबैजान और ओमान जैसे देशों में आकर्षक नौकरी का लालच देता था। युवाओं से पासपोर्ट और वीजा के नाम पर 45 हजार रुपये वसूले जाते थे, और बदले में उन्हें फर्जी नियुक्ति पत्र थमा दिए जाते थे। जब युवा इन दस्तावेजों के साथ संबंधित देशों के दूतावास पहुंचते, तब उन्हें ठगी का शिकार होने का पता चलता।
UP News : पांच साल में 12 राज्यों में ठगी
पूछताछ में गिरफ्तार आरोपियों ने कई सनसनीखेज खुलासे किए। इस गिरोह ने पिछले पांच सालों में 12 राज्यों के बेरोजगार युवाओं को अपना निशाना बनाया। खासकर उन युवाओं को टारगेट किया जाता था, जो नौकरी की तलाश में थे। गिरोह का सरगना अंकित, जो बीए पास है, इस पूरी साजिश का मास्टरमाइंड था।
UP News : पुलिस की कार्रवाई
आगरा पुलिस की थाना हरिपर्वत और साइबर सेल की संयुक्त टीम ने इस गिरोह के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। पुलिस ने सात आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से फर्जी दस्तावेज, ई-वीजा और अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की। सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है, और मामले की जांच जारी है।