
UP News : बरेली। बरेली में गुरुवार तड़के पुलिस और अपराधियों के बीच हुई मुठभेड़ में कुख्यात बदमाश इफ्तेखार मारा गया। उस पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित था। इस एनकाउंटर में एक सिपाही गोली लगने से घायल हो गया, जिसे तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
UP News : बता दें कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि इफ्तेखार नैनीताल रोड स्थित बिलवा पुल के पास छिपा हुआ है। सूचना पर एसओजी और स्थानीय थानों की संयुक्त टीम ने घेराबंदी की। खुद को घिरता देख इफ्तेखार ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में हुई गोलीबारी में उसे सीने में गोली लगी। गंभीर रूप से घायल इफ्तेखार को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
UP News : एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि इफ्तेखार पर हत्या, डकैती और लूट जैसे गंभीर अपराधों के 19 मुकदमे दर्ज थे। वह 2012 में बाराबंकी पुलिस की हिरासत से फरार हो गया था और 2006 में बिथरी चैनपुर क्षेत्र में पुजारी की हत्या और डकैती के मामले में भी वांछित था। पुलिस ने मौके से एक पिस्टल, कारतूस, बाइक, मोबाइल और नकदी बरामद की है। एसएसपी ने बताया कि इफ्तेखार का एक साथी अब भी फरार है, जिसकी तलाश जारी है।