
UP News
UP News: लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को लोकभवन में उज्ज्वला योजना की पात्र महिलाओं को मुफ्त एलपीजी रिफिल का उपहार दिया। उन्होंने 10 महिलाओं को प्रतीकात्मक रूप से राशि प्रदान की और 1.86 करोड़ लाभार्थियों के खातों में 1500 करोड़ रुपये की सब्सिडी ट्रांसफर की। यह योजना वित्तीय वर्ष 2025-26 में दो चरणों अक्टूबर-दिसंबर 2025 और जनवरी-मार्च 2026 में लागू होगी। आधार प्रमाणित लाभार्थियों को पहले चरण में लाभ मिल रहा है।
UP News: सीएम योगी ने कहा कि 2014 से पहले गरीब महिलाएं लकड़ी-कोयले से खाना पकाती थीं, जिससे स्वास्थ्य प्रभावित होता था। पीएम मोदी ने मुख्य कनेक्शन देकर जीवन आसान किया। यूपी में 1.86 करोड़ परिवारों को कनेक्शन मिले। उन्होंने सपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले सैफई परिवार ही सबकुछ था, अब पूरा प्रदेश परिवार है। दंगाइयों-अपराधियों को संरक्षण मिल
UP News: मिलता था, लेकिन अब बेटियों की सुरक्षा सुनिश्चित है। छेड़छाड़ करने वाले को चौराहे पर ‘यमराज’ मिलेंगे। हर बेटी, व्यापारी, गरीब और दलित को सुरक्षा मिलेगी। उत्साह बिगाड़ने वालों को जेल भेजेंगे, इसलिए त्योहार खुशी से मन रहे।
UP News: दिवाली पर स्वदेशी अपनाने की अपील की कुम्हार के दीये, स्वदेशी मूर्तियां खरीदें और गरीब की मदद करें। उज्ज्वला योजना (मई 2016 शुरू) ने ग्रामीण रसोई को धुएं मुक्त किया और महिलाओं-बच्चों के स्वास्थ्य सुधारे।
UP News: वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि मोदी-योगी आमजन के लिए काम कर रहे। कन्या सुमंगला से 26 लाख लाभार्थी, सामूहिक विवाह से गरीब कन्याओं का विवाह। योगी सरकार ने आधी आबादी की सबसे ज्यादा चिंता की। “मोदी-योगी भारत में सौ साल गूंजेंगे।”