
UP News
UP News: लखनऊ। 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ के विधानभवन में राष्ट्रीय ध्वज फहराकर देशभक्ति का उत्साह बढ़ाया। अपने प्रेरक संबोधन में उन्होंने भारत की सैन्य शक्ति, स्वदेशी मॉडल, प्राकृतिक खेती और उत्तर प्रदेश की आर्थिक प्रगति पर विस्तार से प्रकाश डाला।
UP News: ब्रह्मोस और ऑपरेशन सिंदूर
सीएम योगी ने भारतीय सेना की बहादुरी और स्वदेशी हथियारों की ताकत की सराहना की। उन्होंने कहा, “ब्रह्मोस मिसाइल की शक्ति से दुनिया ने भारत का बल देखा है। इसकी ताकत जाननी हो तो पाकिस्तान से पूछिए।” उन्होंने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता को ‘मेड इन इंडिया’ का प्रतीक बताते हुए कहा, “हमारी सेना ने आतंक का सफाया कर दुश्मनों के छक्के छुड़ा दिए। यह भारत की स्वदेशी तकनीक और सैन्य शक्ति का गौरव है।”
UP News: स्वदेशी और प्राकृतिक खेती का नया मॉडल
मुख्यमंत्री ने स्वदेशी मॉडल को बढ़ावा देते हुए प्राकृतिक खेती की उपलब्धियों पर जोर दिया। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश के 34 जिलों में प्राकृतिक खेती को प्रोत्साहन मिला है, जिससे किसानों की लागत कम हुई और आय में वृद्धि हुई। “रासायनिक उर्वरकों का उपयोग कम कर हमने किसानों को सशक्त बनाया है। यह आत्मनिर्भर भारत की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है,” उन्होंने कहा।
UP News: निवेश और रोजगार का केंद्र
सीएम योगी ने उत्तर प्रदेश को निवेश का ‘ड्रीम डेस्टिनेशन’ करार देते हुए कहा कि 15 लाख करोड़ रुपये का निवेश धरातल पर उतर चुका है, जिससे लाखों युवाओं को रोजगार मिला है। उन्होंने कहा, “दुनिया भर के निवेशक उत्तर प्रदेश की ओर आकर्षित हो रहे हैं। भारत आज विश्व की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है, और उत्तर प्रदेश इस प्रगति का नेतृत्व कर रहा है।” उन्होंने यह भी जोड़ा कि भारत का पैसा भारत में ही लगेगा, जिससे आर्थिक आत्मनिर्भरता को बल मिलेगा।
UP News: सुरक्षा और सुशासन में यूपी का नया मॉडल
मुख्यमंत्री ने उत्तर प्रदेश में सुरक्षा और सुशासन के नए मॉडल की चर्चा की। उन्होंने कहा, “पहले यूपी के सामने पहचान का संकट था, गुंडागर्दी चरम पर थी। आज हमने सुरक्षा का ऐसा माहौल बनाया है कि प्रदेश प्रगति की राह पर है।” उन्होंने युवाओं की प्रतिभा की सराहना करते हुए कहा कि आज उत्तर प्रदेश का युवा अपनी क्षमता से दुनिया में नाम कमा रहा है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.