
UP News
UP News: वाराणसी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को अपने दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे। उन्होंने 2 अगस्त को प्रस्तावित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे की तैयारियों का जायजा लिया और सर्किट हाउस में अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के साथ समीक्षा बैठक की। इसके बाद सीएम ने बाबा काल भैरव और श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन कर आशीर्वाद लिया।
पीएम की जनसभा की तैयारियों पर जोर
मुख्यमंत्री ने सेवापुरी के बनौली में होने वाली प्रधानमंत्री की जनसभा की तैयारियों पर विशेष ध्यान दिया। उन्होंने निर्देश दिए कि जनसभा स्थल पर पेयजल, शौचालय, बैठने की व्यवस्था और पब्लिक एड्रेस सिस्टम की सुचारू कार्यप्रणाली सुनिश्चित की जाए। योगी ने कहा कि शहर में स्वच्छता अभियान को निरंतर चलाया जाए और प्रधानमंत्री के आगमन मार्ग पर यातायात जाम की स्थिति से बचा जाए। सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद करने के लिए पुलिस प्रशासन को विशेष निर्देश दिए गए।
विकास परियोजनाओं की समीक्षा
सीएम ने प्रधानमंत्री के दौरे के दौरान उद्घाटन और शिलान्यास होने वाली परियोजनाओं की सूची की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को सभी तैयारियां समयबद्ध और व्यवस्थित तरीके से पूरा करने के निर्देश दिए। जनसभा में 50,000 से अधिक लोगों की उपस्थिति की संभावना को देखते हुए पार्किंग, मेडिकल सुविधाएं और मौसम के अनुरूप व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया।
बैठक में शामिल हुए प्रमुख अधिकारी
समीक्षा बैठक में श्रम एवं सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर, स्टाम्प राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविंद्र जायसवाल, आयुष राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’, विधान परिषद सदस्य हंसराज विश्वकर्मा, एडीजी जोन पियूष मोर्डिया, जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार, एसीपी शिवहरि मीणा, डीआईजी वैभव कृष्णा, विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग, नगर आयुक्त अक्षत वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल और डीएफओ स्वाति श्रीवास्तव सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.