
UP News
UP News : झांसी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को झांसी में विद्या भारती पूर्वी उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित 36वें क्षेत्रीय खेलकूद समारोह-2025 में मुख्य अतिथि के रूप में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले युवा खिलाड़ियों को सम्मानित किया और 20 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित अत्याधुनिक कन्वेंशन सेंटर का उद्घाटन किया।
UP News : कार्यक्रम में छात्राओं ने बुंदेलखंड की प्रसिद्ध राई नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी, जिसकी सीएम योगी ने जमकर तारीफ की। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि झांसी की पावन धरती रानी लक्ष्मीबाई और मेजर ध्यानचंद जैसे महान व्यक्तित्वों की कर्मस्थली रही है। उन्होंने विद्या भारती के शिक्षा और संस्कृति के क्षेत्र में योगदान को सराहते हुए कहा कि यह संस्था राष्ट्रीयता और भारतीय परंपराओं को बढ़ावा देने में अग्रणी भूमिका निभा रही है।
UP News : सीएम ने जोर देकर कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार युवाओं और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि खेलों को बढ़ावा देने के साथ-साथ राज्य में अपराध नियंत्रण के लिए कड़े कदम उठाए जा रहे हैं। समारोह के बाद मुख्यमंत्री ने जिला अधिकारियों के साथ विकास परियोजनाओं और कानून-व्यवस्था की समीक्षा बैठक भी की।
UP News : अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर सीएम योगी ने लिखा, “झांसी, जो रानी लक्ष्मीबाई के शौर्य और मेजर ध्यानचंद की खेल भावना की प्रतीक है, वहां विद्या भारती के 36वें खेलकूद समारोह में शामिल होना गर्व का क्षण है। मैंने उत्कृष्ट खिलाड़ियों और संस्थान से जुड़े महानुभावों को सम्मानित किया। विद्या भारती भारतीय संस्कृति, परंपरा और राष्ट्रीयता को प्रोत्साहित करने वाली अग्रणी संस्था है। सभी खिलाड़ियों को हार्दिक बधाई और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं।”