
UP News : गाजीपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को वाराणसी प्रवास के बाद गाजीपुर जिले में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया। हेलीकॉप्टर से बाढ़ की स्थिति का जायजा लेने के बाद उन्होंने जिला और मंडल स्तर के अधिकारियों को राहत और बचाव कार्यों को और तेज करने के लिए स्पष्ट निर्देश दिए।
UP News : सीएम योगी ने जोर देकर कहा कि बाढ़ प्रभावित लोगों को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए और प्रशासन हर संभव सहायता सुनिश्चित करे। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को भोजन, स्वच्छ पेयजल और स्वास्थ्य सेवाएं समय पर उपलब्ध कराई जाएं।
UP News : उन्होंने प्रशासनिक अमले को सतत निगरानी में रहने और शरणालयों में रह रहे लोगों की हर जरूरत का ध्यान रखने का आदेश दिया। सीएम ने कहा, प्रदेश सरकार आपदा की इस घड़ी में हर नागरिक के साथ खड़ी है, और किसी को भी घबराने की जरूरत नहीं है।