UP News
UP News : प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को प्रयागराज के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे। आगामी माघ मेला-2026 की तैयारियों का जायजा लेने के साथ-साथ उन्होंने संगम नगरी में कई धार्मिक अनुष्ठानों में भी शिरकत की। सीएम ने सबसे पहले रामबाग स्थित शहर उत्तरी विधायक हर्षवर्धन बाजपेयी के निवास पर आयोजित धार्मिक कार्यक्रम में श्री विजय प्रद हनुमान जी की मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा की और पूर्ण विधि-विधान से पूजन-अर्चन किया।
UP News : इसके बाद मुख्यमंत्री संगम तट पर पहुंचे। वीआईपी घाट से नाव पर सवार होकर संगम नोज तक गए। रास्ते में उन्होंने यमुना में कलरव कर रहे पक्षियों को दाना डाला। संगम नोज पर त्रिवेणी के पावन जल में स्नान के बाद मां गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती की विशेष पूजा-अर्चना की और मां गंगा की भव्य आरती उतारी। सीएम ने माघ मेले के सफल आयोजन और प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की।
UP News : संगम से लौटते हुए मुख्यमंत्री बड़े हनुमान मंदिर (भरद्वाज आश्रम के समीप) पहुंचे। यहां हनुमान कॉरिडोर का निरीक्षण करने के बाद उन्होंने लेटे हुए हनुमान जी के चरणों में शीश झुकाया, लंबे समय तक दर्शन-पूजन किया और आरती उतारी। मंदिर परिसर में मौजूद श्रद्धालुओं ने “जय श्री राम” और “योगी जी जिंदाबाद” के नारे लगाकर उनका जोरदार स्वागत किया। सीएम ने हाथ हिलाकर सभी का अभिवादन स्वीकार किया।
UP News : दौरे के दौरान कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, नंदगोपाल गुप्ता ‘नंदी’, सांसद प्रवीण पटेल, विधान परिषद सदस्य महेंद्र सिंह, विधायक हर्षवर्धन बाजपेयी, सिद्धार्थनाथ सिंह, दीपक पटेल, पूजा पाल सहित कई जनप्रतिनिधि और वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। सीएम योगी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि माघ मेला-2026 की सभी तैयारियां समय से पूरी हों और श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। प्रयागराज में उनकी इस यात्रा को आध्यात्मिक और प्रशासनिक दोनों दृष्टियों से अत्यंत महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.






