UP News : लखनऊ। देशभर में आज 14 नवंबर को बाल दिवस उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती के अवसर पर हर साल बाल दिवस का आयोजन किया जाता है। इस मौके पर देशभर के स्कूलों में विशेष कार्यक्रम, सांस्कृतिक प्रस्तुतियां और बच्चों के लिए विविध गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं।
UP News : इसी अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी सभी बच्चों को हार्दिक शुभकामनाएं दी। उन्होंने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए लिखा “‘नए भारत’ के आधार प्यारे बच्चों, आपको बाल दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। ज्ञान और सुसंस्कारों से आपका जीवन आलोकित हो। मां शारदे का आशीष आप सभी पर सदा बना रहे। आप आगे बढ़िए, देश आपके साथ है। जय हिंद।”
UP News : सीएम योगी का संदेश बच्चों के उज्ज्वल भविष्य, शिक्षा, संस्कार और उनके महत्त्व को रेखांकित करता है। उन्होंने बच्चों को देश के भविष्य का आधार बताते हुए उन्हें प्रोत्साहन दिया।
UP News : दिलचस्प बात यह है कि भारत में जहां 14 नवंबर को बाल दिवस मनाया जाता है, वहीं पूरी दुनिया में इसे 20 नवंबर को मनाया जाता है। संयुक्त राष्ट्र (UN) ने वर्ष 1954 में 20 नवंबर को सार्वभौमिक बाल दिवस घोषित किया था। इसी दिन 1959 में यूनाइटेड नेशन्स जनरल असेंबली ने बाल अधिकारों की घोषणा (Declaration of the Rights of the Child) को अपनाया था। इसी वजह से 20 नवंबर का दिन वैश्विक स्तर पर बाल अधिकारों और उनके कल्याण से जुड़े मुद्दों पर चर्चा के लिए महत्वपूर्ण माना जाता है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.






