
UP News
UP News: लखनऊ : उत्तर प्रदेश में H5 एवियन इंफ्लुएंजा (बर्ड फ्लू) के खतरे को देखते हुए राज्य सरकार ने हाई अलर्ट जारी किया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को सभी संबंधित विभागों को त्वरित और समन्वित कार्रवाई के लिए कड़े निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पशु-पक्षियों और मानव स्वास्थ्य की सुरक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है, और किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
UP News: चिड़ियाघर और संरक्षित क्षेत्रों में सख्ती
सीएम योगी ने निर्देश दिए कि प्रदेश के सभी चिड़ियाघरों, पक्षी विहारों, राष्ट्रीय उद्यानों, वेटलैंड क्षेत्रों और गो-आश्रय स्थलों में सुरक्षा उपायों को और मजबूत किया जाए। उन्होंने कहा, “प्राणी उद्यान परिसरों को नियमित रूप से सैनिटाइज किया जाए। आवश्यकता पड़ने पर ब्लो टॉर्चिंग की प्रक्रिया अपनाई जाए। सभी वन्य जीवों और पक्षियों की स्वास्थ्य जांच अनिवार्य हो, और उनके आहार की कड़ी जांच के बाद ही भोजन दिया जाए।”
उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि इन क्षेत्रों में कार्यरत कर्मचारियों की ड्यूटी जोखिम के स्तर के आधार पर तय की जाए। कर्मचारियों को बर्ड फ्लू के लक्षण, संक्रमण के तरीके और बचाव के उपायों की विस्तृत जानकारी दी जाए। साथ ही, उन्हें पीपीई किट और अन्य सुरक्षा उपकरण उपलब्ध कराए जाएं, ताकि वे सुरक्षित रहकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर सकें।
UP News: पोल्ट्री फार्मों पर विशेष नजर
पोल्ट्री सेक्टर पर विशेष ध्यान देते हुए सीएम योगी ने कहा कि सभी पोल्ट्री फार्मों की मानकों के अनुरूप कड़ी निगरानी हो। पोल्ट्री उत्पादों के आवागमन पर निरंतर नियंत्रण रखा जाए। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए कि H5 एवियन इंफ्लुएंजा के मानव स्वास्थ्य पर संभावित प्रभावों का गहन अध्ययन कर एक विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए, ताकि यह सुनिश्चित हो कि संक्रमण की कोई कड़ी मानव समाज तक न पहुंचे।
UP News: राष्ट्रीय संस्थानों के साथ समन्वय
मुख्यमंत्री ने केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण (नई दिल्ली), राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र, स्वास्थ्य मंत्रालय, मत्स्यपालन एवं डेयरी विभाग, और भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (इज्जतनगर, बरेली) जैसे राष्ट्रीय संस्थानों के साथ सतत संवाद बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इन संस्थानों से प्राप्त सुझावों का समयबद्ध तरीके से कार्यान्वयन सुनिश्चित किया जाए।
UP News: सीएम का सख्त संदेश
सीएम योगी ने जोर देकर कहा कि समय पर और समन्वित कार्रवाई ही बर्ड फ्लू के संभावित खतरे को नियंत्रित करने का एकमात्र रास्ता है। उन्होंने सभी संबंधित विभागों को आपसी सहयोग और त्वरित सूचना आदान-प्रदान के साथ काम करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा, “हमारी प्राथमिकता प्रदेश के नागरिकों, पशु-पक्षियों और वन्य जीवों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है। इसके लिए कोई कोताही बर्दाश्त नहीं होगी।”
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.