
UP News
UP News: आजमगढ़ :मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को आजमगढ़ में पूर्वांचल की विकास यात्रा को नई रफ्तार देने वाले गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे का उद्घाटन किया। 91.35 किलोमीटर लंबे इस एक्सप्रेसवे को 7,283 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया गया है। वैदिक मंत्रोच्चार और फीता काटने की पारंपरिक रस्म के साथ सीएम योगी ने इसे जनता को समर्पित किया और खुद इस एक्सप्रेसवे से काफिला लेकर गोरखपुर के लिए रवाना हुए।
सीएम योगी ने कहा, “अब यूपी बीमारू राज्य नहीं रहा, बल्कि यह एक्सप्रेसवे प्रदेश बन गया है। आजमगढ़ अब पहचान के संकट से नहीं, बल्कि रफ्तार और विकास की संभावनाओं से जुड़ा है। यह एक्सप्रेसवे आजमगढ़, अंबेडकर नगर, संत कबीर नगर और गोरखपुर जैसे जिलों को सीधे लाभ देगा।”
UP News: बदलती सूरत, बदलती सोच
मुख्यमंत्री ने कहा कि 2017 से पहले आजमगढ़ को लेकर एक नकारात्मक धारणा थी, जिसे इस एक्सप्रेसवे और अन्य विकास परियोजनाओं ने पूरी तरह बदल दिया है। “पहले यहां की सड़कों में गड्ढे थे, अब यहां एक्सप्रेसवे हैं। पहले अपराधियों का राज था, अब निवेश और उद्योग की बुनियाद रखी जा रही है।”
UP News: औद्योगिक क्लस्टर और स्थानीय रोजगार की व्यवस्था
सीएम योगी ने यह भी ऐलान किया कि एक्सप्रेसवे के किनारे औद्योगिक क्लस्टर तैयार किए जाएंगे, जिससे स्थानीय युवाओं को उनके जिले में ही रोजगार के अवसर मिलेंगे। उन्होंने बताया कि अब तक बिना सिफारिश और रिश्वत के 60,244 पुलिसकर्मियों की भर्ती की जा चुकी है, जिनमें 12,045 बेटियां भी शामिल हैं।
UP News: सांस्कृतिक पहचान और सुरक्षा पर जोर
मुख्यमंत्री ने मथुरा-वृंदावन, काशी, अयोध्या और विंध्याचल के विकास को सांस्कृतिक पहचान की पुनर्स्थापना बताया और कहा कि “अब उत्तर प्रदेश में सुरक्षा सर्वोपरि है, और ऑपरेशन सिंदूर जैसी पहलें इसकी मिसाल हैं।”
इस कार्यक्रम में मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह, कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, सांसद निरहुआ, नीलम सोनकर सहित कई अन्य नेता और अधिकारी मौजूद रहे। सीएम योगी ने एक्सप्रेसवे निर्माण पर आधारित एक प्रदर्शनी भी देखी और कलाकार चंद्रशेखर गोस्वामी के गीत की सराहना की।