
UP News
UP News : जालौन। उत्तर प्रदेश के जालौन जिले में भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हुई है। जिला कारागार उरई में तैनात एक महिला लिपिक को एंटी करप्शन टीम ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा। यह कार्रवाई दोपहर करीब 2 बजे की गई। महिला लिपिक ने प्रधान बंदी रक्षक की मौत के बाद चिकित्सा प्रतिपूर्ति के नाम पर मृतक के पुत्र से 15 हजार रुपये की मांग की थी, जो बाद में 10 हजार रुपये में सौदा तय हुआ।
UP News : शिकायतकर्ता अवनीश कुमार ने इस मामले की शिकायत झांसी से आई एंटी करप्शन टीम से की थी। टीम ने जालौन जेल के बाहर जाल बिछाकर महिला लिपिक को रिश्वत लेते हुए धर दबोचा। गिरफ्तारी के तुरंत बाद उसकी तबीयत खराब हो गई, जिसके चलते उसे जिला अस्पताल उरई में भर्ती कराया गया है। पुलिस अब मामले की जांच में जुट गई है।